7.75% के ब्याज दर का लाभ मिलेगा
बताते चलें कि 555 दिन की FD करने पर आपको 7 % और 777 दिन की एफडी कराने पर 7.25% का व्याज मिलेगा।
साथ ही यदि आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो आपने 0.5% का अतिरिक लाभ मिलेगा। इसके लिए आपको एफडी करवाते समय अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। इसी के साथ आपको 555 दिन की एफडी पर 7.5% वा 777 दिन की एफडी पर 7.75% का व्याज मिलेगा।
आप भी कर सकते हैं निवेश
आपको इस लाभ को पाने के लिए नजदीकी आर्यावर्त बैंक की शाखा को 2 फोटो के साथ जाना होगा।
No comments:
Post a Comment